Random Video

Hisar:Hansi Drug Smuggler Rajthal Village Houses Demolished|4 नशा तस्करों के मकान पर चला बुलडोजर

2023-02-02 15 Dailymotion

#Hisar #HousesDemolished #Bulldozer
हिसार के नारनौंद क्षेत्र के गांव राजथल में 4 नशा तस्करों के अवैध मकानों पर बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। गांव राजथल निवासी नशा तस्कर सतीश, अशोक, सुनील, जगबीर पर आरोप है कि उन्होंने पंचायती जमीन पर कब्जा कर मकान बनाए हैं। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच बुधवार को इनके आशियानों को गिराया गया।डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है।